उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था चुस्त : पुलिस महानिदेशक


इटावा। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में अपने दो दिवसीय विशेष दौरे पर पधारे यूपी डीजीपी ओ पी सिंह ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब देते हुये कहा कि, आज हम काफी हद तक प्रदेश में क्राइम कंट्रोल करने में सफल हुये है । एक आंकड़ा पेश करते हुये उन्होंने कहा कि ,आज पूरे प्रदेश में डकैती में 32 प्रतिशत की कमी, लूट में 31.18% की कमी, हत्या में 9.46% की कमी आई है वही बलबा में 35.11% व बलात्कार जो कि एक बेहद संगीन अपराध है उसमें भी 28.06% की कमी आई है । उन्होंने कहा कि आप सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि, हमने पूरे प्रदेश में अपने पुलिसबल व अधिकारियों के बेहतर आपसी तालमेल द्वारा 70 हजार से भी अधिक जुलूस सफलता पुर्वक सम्पन्न कराए है जिसमे होली दिवाली ईद बकरीद व विभिन्न पार्टियों के भी जुलूस शामिल थे ।
हमने पिछले ढाई वर्षों में यही प्रयास किये है कि कानून व्यवस्था में शिथिलता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा । हमने पूरे प्रयास किये है कि, कभी किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा न मिले और अपराधी खुलेआम कतई न घूमे ।
महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुये हमने अलग से संज्ञान लेकर 12 जून के बाद से त्वरित इन्वेस्टिगेशन में जनपद औरैया से शुरुवात करते हुये बलात्कार के एक मामले में मात्र 28 दिन में ही प्रॉसिक्यूशन व कनविक्शन पूरा कराया । हाल ही में जनपद सिध्दार्थनगर के एक मामले में मात्र 5 दिन में ही कनविक्शन पूर्ण कराया व सारी कार्यवाही 5 दिनों में ही पूरी की जो कि में समझता हूं कि,अपने आप मे देश मे इतने कम समय मे की गई पहली रिकॉर्ड कार्यवाही भी है । हमने सभी रेंज के आईजी के साथ मीटिंग करके उन्हें नोडल ऑफिसर भी बनाया व सभी DGC, ADGCs ,IOs व एसएसपी सभी के कार्यो की समीक्षा की व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।
पूरे प्रदेश में गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ ही हमने NSA व गुंडा एक्ट के तहत कई अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही भी की है ।
मुझे खुशी है कि,इटावा में जनता व पुलिस के बीच अच्छा सामंजस्य बना है व गली मोहल्ले के अपराधी अब नही दिखाई दे रहे है । वार्ता के दौरान इटावा के एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा की कार्यशैली से डीजीपी ओ पी सिंह संतुष्ठ नजर आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश से अब संगठित अपराध खत्म हुआ है कई अपराधी जिलाबदर भी किये गये है । पिछले चुनाव से लेकर अब तक हमने हर टॉप अपराधियो को पहचान कर कड़ी कार्यवाही की है । 
प्रदेश के पुलिस मुखिया होने के नाते हम प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के पूरे प्रयास कर रहे है जिसमे हमे आपके सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है । 
उन्होंने कहा कि, हम चाहते है कि आप सभी लोग कभी थानों में जाकर देखे जानकारी लें तो आपको सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी ।
सायबर क्राइम पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि, यूपी में नोयडा लखनऊ की तर्ज पर ही हम हमारी 16 पुलिस रेंज में एक एक सायबर क्राइम थाना खोलने जा रहे है । अयोध्या मुद्दे पर हमने सफल सोशल मीडिया पेट्रोलिंग की एवं हर जिले में हमारी सोशल मीडिया सेल काम करती है जो हर गतिविधि पर नजर भी रखती है ।
हम कह सकते है की हमारी पुलिस अच्छा कार्य कर रही है । सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि हमारे पुलिस कर्मियों के व्यवहार में 40% तक अच्छा सकारात्मक सुधार हुआ है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है में नही कह सकता कि 100% होगा लेकिन 40% अच्छे सकारात्मक व्यवहार के सुधार के लिए लिये मैंने जो हाल ही में जो थर्ड पार्टी एसिस्टमेंट कराया था उस रिपोर्ट में यह बात सामने निकल कर आई है । जिसका ज्वलन्त उदाहरण हाल ही में सम्पन्न हुआ कुंभ मेला रहा जिसमे 24 से 25 करोड़ जनता आई और किसी भी पुलिस कर्मी की गलत व्यवहार की या कोई भी शिकायत सामने नही आई जो कि पूरे विश्व में चर्चा का विषय भी बना है । उन्होंने कहा कि में चाहूंगा कि कभी आप सभी पत्रकार बन्धु भी थाने जाये जानकारी लें साथ ही जनता से मिले और देखें कि हमारी पुलिस अब पहले से बेहतर व्यवहार का प्रदर्शन कर रही है ।
मुझे खुशी है कि,अब कम्युनिटी पुलिसिंग भी धीरे धीरे सुधर रही है । में चाहूंगा कि हमारे ऑफिसर्स समय समय पर जनता से संवाद स्थापित करे व जनता की बीच जायें तभी हम असल मे कानून व्यवस्था को सुदृण बना पाएँगे ।
 हमारे सूबे के माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बार के हमारे बजट में अतरिक्त साढ़े 6 करोड़ रुपये का इजाफा भी किया है अतः हम प्रदेश में क्वालिटी मैनेजमेंट पर अपना विशेष ध्यान भी दे रहे है । मुझे आपको बताते हुये खुशी है कि हम अपराध को कम करने में काफी हद तक सफल हो चुके है । आज की प्रेस वार्ता में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, एसपी औरैया सुनीति सिंह एसएसपी फिरोजाबाद ,एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह ,एसपी क्राइम महेश अत्रि व अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।