प्रो0 आशा शुक्ला यूजीसी की कमेटी में


इटावा। डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू (म0 प्र0) की वर्तमान कुलपति प्रो0 आशा शुक्ला (मूल निवासी ,बकेवर, इटावा, उ0 प्र0) को वि0 वि0 अनुदान आयोग U G C नई दिल्ली द्वारा भारतीय विश्व-विद्यालयों ,कॉलेजों में महिला अध्ययन के शैक्षणिक व अकादमिक विकास हेतु बनाई गई कमेटी का चेयरपर्सन नामित किया गया है।
विदित हो कि, उक्त कमेटी का गठन महिला अध्ययन केंद्रों व विभागों के अंतर्गत अध्ययन,अध्यापन, शोध एवं प्रशिक्षण के जरिये अकादमिक बहस और चिंतन में शामिल करने के उद्देश्य से किया गया है।