अयोध्या। राज्य अतिथि कल अयोध्या में। कल अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रमंडल दल के सांसद व प्रतिनिधि।द्वितीय पाली में 3 बजे राष्ट्रमंडल दल के सदस्य करेंगे राम जन्मभूमि रामलला का दर्शन।हनुमानगढ़ी व कनकभवन का करेंगे दर्शन,राम की पैड़ी का करेंगे भ्रमण, सरयू तट पर करेंगे आरती ।राम म्यूजियम का भी करेंगे अवलोकन। 60 सदस्यीय दल कल पहुचेगा अयोध्या । सुबह 10 बजे अयोध्या पहुचेगा राष्ट्रमंडल दल।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी रहेंगे साथ। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी सीएमओ क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान एसडीएम सदर एआरओ तहसीलदार सदर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय व संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में लगाया।सभी करेंगे समुचित व्यवस्था।
राष्ट्रमंडल दल के सांसद जाएंगे अयोध्या