कोरोना वायरस ने जहां एक ओर चीन में तबाही मचा रखी है वहीं यह जापान, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया मैं तेजी से फैल रहा है। चीन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1300 हो गई है। वहीं 60000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इस वायरस की वैक्सीन बनाने में 18 महीने का समय लग सकता है।
रूस के न्यूज़ मीडिया में खबरें चल रही हैं कि इस वायरस के पीछे अमेरिका का हाथ है। धारणा यह है कि 9 साल पहले बनी हॉलीवुड फिल्म कंटेजियन में यही सब दिखाया गया था कि कैसे एक वायरस तेजी से फैल कर लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है और लोग असहाय और बेबस नजर आते हैं। उधर अमेरिका का दावा है कि चीन की बायो- वार-फैयर-लैब से इस वायरस का जन्म हुआ है।
वायरल के फैलने की वजह कुछ भी हो। फिलहाल चीन के वुहान में इस आपातकाल से निपटने के लिए सेना को लगाया गया है। उधर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि कैसे चीन में इस आपदा से निपटने के लिए अपने ही नागरिकों को गोली से उड़ाया जा रहा है।
कँही यही वजह तो नहीं कोरोना वायरस की !