राजधानी लखनऊ गुरुवार को तीन घंटे के अंदर दो बड़ी वारदातों से दहल गई. एक तरफ जहां पुराने लखनऊ में एक पान मसाला करोबारी की दुकान पर दोपहर करीब डेढ़ बजे यहां 4 बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी तरफ कुछ ही घंटे बाद राजधानी के पॉश माने जाने वाले गोमतीनगर इलाके में एक बीटेक छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
घटना को अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही छात्र प्रशंत का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जानकारी के अनुसार प्रशांत किसी की इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था. इनोवा जब अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने कार को रोक लिया और इनोवा का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला. इसके बाद अपार्टमेंट के गेट पर ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं.
इनोवा चला रहे शख्स ने बताया 12 से 15 की संख्या में थे हमलावर ड्राइवर ने बताया 12 से 15 थे हमलावर
वहीं इनोवा चला रहे साजिद ने बताया कि वह लोग लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे. प्रशांत को उसे अलकनंदा पर छोड़ना था. गेट पर जैसे ही बैरियर खुला, तभी 12 से 15 लड़के घेर लिए और मारना पीटना शुरू कर दिए. हमें निकालकर इधर मार रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया, वह भागा और थोड़ी दूर पर जाकर गिर गया. साजिद ने बताया कि ये लोग गालियां देते हुए बस यही है, यही है कह रहे थे।