इटावा। प्रभारी मंत्री इटावा सूर्य प्रताप शाही ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तैयारियों का जायजा लिया
कोराना के लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड को प्रभारी मंत्री ने देखा।
कोराना वायरस की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री इटावा सूर्य प्रताप शाही ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजकुमार, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, वित्त नियंत्रक गुरजीत सिंह कलसी, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री इटावा सूर्य प्रताप शाही ने चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य जरूरी तैयारियों की जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तैयारियों का जायजा लिया