आज 29-04-2020 की प्रमुख खबरें

 



1  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई  31787, इससे 1008 लोगों की हो चुकी है मौत।  पिछले 24 घंटे में आए  1813 नये मामले।


2   उत्तर प्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव  की संख्या 2115, 36 लोग गवा चुके हैं जान। सीएम योगी ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के दिये निर्देश।


3  मशहूर अभिनेता इरफान खान का मुंबई में निधन । न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी से थे पीड़ित। 5 दिन पहले जयपुर में मां का हुआ था निधन।


4  इरफान खान ने टीवी सीरियल , बॉलीवुड फिल्मों से लेकर हॉलीवुड तक किया था असाधारण अभिनय। फिल्म जगत के साथ-साथ खेल जगत भी दुखी।


5    लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूर और छात्र जा सकेंगे अपने घर। केंद्र सरकार ने जारी की नई  गाईड लाईन।


6  पंजाब में 2 हफ्ते और बढ़ाया गया लॉक डाउन। सीएम cpt अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश। दिल्ली को भी नहीं मिलेगी लॉक डाउन से राहत,  सी एम अरविन्द केजरीवाल का निर्णय।


7    दिल्ली मुंबई के बाद अब हैदराबाद मैं घर वापसी के लिए इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूर। हटाने पर पुलिस पर किया पथराव।


8   अब निजी अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी नीट के जरिए ही दाखिला। सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला।


9   और  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, कहा  पैसा नहीं लौटाने वालों को यूपीए सरकार में दिया गया था कर्ज।