कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते हुए देख अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील किये जायेंगे । इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 15 अप्रैल सुबह तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। इस दौरान किसी भी वाहन को जिलों में बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा। इनमें लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। इसी के साथ यह भी आदेश दिया गया है कि 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा।
लखनऊ नोएडा समेत यूपी के 15 जिलों के हॉट स्पॉट सील, सभी दुकानें रहेंगी बंद