सेना और प्रसार भारती ने दिए अपने कर्मियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश


नई दिल्ली। देश की सेना और प्रसार भारती ने बुधवार  को अपने कर्मचारियों से कोरोना पर नजर रखने वाले मोबाइल एप्लीकेनशन आरोग्य सेतु का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।  इसके साथ ही ये दोनों उन सरकारी प्रतिष्ठानों में शामिल हो गए हैं, जो अपने कर्मचारियों से इस एप का उपयोग करने को कह रहे हैं।  इस बीच मोबाइल एप आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं की संख्या केवल 13 दिनों में पांच करोड़ पहुंच गई है।  गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन  के संदर्भ में ताजा दिशानिर्देश में कहा है कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सभी कर्मचारियों को इस एप के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनों मोबाइल प्लेटफार्म पर है।