आज 03-05-2020 की प्रमुख खबरें

 


1  जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारा गया पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर का टॉप आतंकी हैदर। कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी हुए शहीद।


2  कूपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों द्वारा कुछ नागरिकों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना ने चलाया था संयुक्त अभियान।


3  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 40 हजार के करीब। कुल कोरोना पॉजिटिव हुए 39980,  1301 लोगों की हो चुकी है मौत। वहीं 10632 लोग हो चुके हैं ठीक।


4  उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव हैं 2487, 43 लोगों की जा चुकी है जान । 689 लोग हो चुके हैं स्वस्थ।


5  उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 42 नए मामले।कुल संक्रमितों की संख्या हुयी 543।


6  दिल्ली की कापसहेड़ा बिल्डिंग में 17 लोग और मिले कोरोना पॉजिटिव। संख्या हुई 58, कल मिले थे 41 लोग पॉजिटिव।


7  हंदवाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार देगी 50 लाख की आर्थिक मदद, व परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा।


8  विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय दूतावासों में ई - रजिस्ट्रेशन शुरू। यूएई में 1 लाख 50 हजार लोगों ने कराया घर वापसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन।


9    आज वर्ड प्रेस फ्रीडम डे है। किसी भी स्वष्थ लोकतंत्र के लिए आजाद मीडिया बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि विश्व प्रेस आजादी इंडेक्स में भारतीय पत्रकारिता 180 देशों की सूची में 140 में 
स्थान पर है।
आज जरूरत  इस बात की है कि व्यापक जनहित के लिए मीडिया अपनी आजादी , बेबाकी  और निडरता से काम करके लोकतंत्र के फोर्थ पिलर को मजबूत करने का संकल्प लें।