1 देश में कोरोना के 1 दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले। पिछले 24 घंटे में मिले 3900 नए संक्रमित। कुल संक्रमितों की संख्या हुई 46711, पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा। 195 लोगों की गई जान। कुल मौतों की संख्या पहुंची 1583,
2 उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2859, 53 लोगों की जा चुकी है जान, 944 लोग हो चुके हैं स्वस्थ।
3 केंद्रीय कानून मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।दिल्ली में शास्त्री भवन का एक हिस्सा किया गया सील।
4 प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य पर पहुंचाने के लिए रेलवे ने चलाईं हैं अब तक 67 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। आज 21 ट्रेन्स और होंगी रवाना।
5 नहीं रुक रहा है प्रवासी श्रमिकों का पैदल ही घर की ओर पलायन। मुंबई से 1500 किलोमीटर पैदल चलकर वाराणसी पहुंचे 2 युवक। दोनों अपने घर पहुंचना चाहते हैं देवरिया।
6 लखनऊ में बुधवार से खुलेंगे निजी दफ्तर। डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश सोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी मेंटेन।
7 विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार चलाएगी फ्लाइट्स। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की 64 उड़ानों की सूची।
8 कोरोना के बीच असम में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू। 2 हजार 500 से ज्यादा सूअरों की हुयी मौत।
9 और चंबल के दस्यु रहे 95 वर्षीय मोहर सिंह का मध्य प्रदेश के भिंड में निधन। 60 के दशक में इनके ऊपर था 2 लाख रुपए का इनाम। अपराध की दुनिया छोड़ने के बाद, गरीब कन्याओं की शादी कराने के लिए हुए थे फेमस।