पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ एवं स्काउट एवं गाइड लखनऊ ने ‘‘रेल कर्मियों के परिवारों को जागरूक बनाया‘‘


  लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने एक बार पुनः कोरोना की इस जंग में अपनी सहभागिता और प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक नई पहल जन जागरूकता के क्षेत्र में की है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के महिला कल्याण संगठन तथा स्काउट एवं गाइड ने संयुक्त रुप से बादशाह नगर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को 30 अप्रैल से 2 मई के बीच कोरोना महामारी से बचने के लिए, उन्हें सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षात्मक शैली अपनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर जागरूक किया। वर्तमान परिवेश में कोरोना से किस तरह बचा जाए, इस बारे में जानकारी दी गई और विभिन्न गाइडलाइंस के बारे में भी जागरूक किया गया।


प्रत्येक परिवार को जागरूक करने के बाद एक पैकेट में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ यूनिट द्वारा सिलाए गए 4 ‘‘डबल लेयर फेस मास्क‘‘ रखकर दिए गए। जैसा कि हम जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति का आज के समय ना केवल स्वयं के प्रति बल्कि समाज के प्रति भी यह जिम्मेवारी बनती है की वह स्वयं को कोरोना मुक्त रखते हुए समाज को भी कोरोना मुक्त बनाए। इस हेतु फेस मास्क पहनना अति अनिवार्य है। कोई भी परिवार केवल इसलिए कि उनके पास फेस मास्क की उपलब्धता नहीं है और वह बिना मास्क के रहे ऐसा ना हो इस प्रायोजन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ तथा स्काउट एवं गाइड , लखनऊ मंडल के सामूहिक प्रयास से इन फेस मास्क का वितरण किया गया ।


लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि संगठन का लक्ष्य विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले सभी परिवारों को जागरूक करने का है। जन परोपकार की यह प्रक्रिया 3 मई से लेकर 6 मई के बीच में पूरी कर ली जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती मीना पाठक, कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव ने भी अपने दायित्व को निभाते हुए उपरोक्त कार्य में अपना योगदान दिया। उपरोक्त फेस मास्क के वितरण और लोगों को जागरूक करने का कार्य स्काउट एवं गाइड लखनऊ मंडल के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं जिला आयुक्त स्काउट, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्री रत्नेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया । बादशाह नगर कॉलोनी के प्रत्येक परिवार ने इस पुनीत कार्य हेतु महिला कल्याण संगठन एवं स्काउट व गाइड लखनऊ के सदस्यों को धन्यवाद दिया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ तथा स्काउट एवं गाइड लखनऊ के लोग सदैव जनहित के कार्य में लगे रहते हैं और कोरोना महामारी के समय भी यह दोनों संस्थाएं अपने पूरे प्रयास के साथ कार्य कर रही हैं।