आंदोलन तेज करेंगे किसान
सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर के बीच किसान अपनी मांग पर कायम हैं। इसी बीच आज किसानों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कृषि बिल रद्द होने के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है। किसानों ने ऐलान किया है कि कल किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। किसानों को AAP के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी साथ मिल गया है। अरविंद केजरीवाल भी कल किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा।
किसानों ने कहा है कि हमारा साफ कहना है कि इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। इस आंदोलन में भाग लेने वाले सभी किसान संगठन एक साथ हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि कोई गलत तत्व हमारे बीच में मौजूद न हो। युवाओं को काफी सतर्क होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमसे बात करना चाहती है तो हम समिति का गठन करके आगे का फैसला लेंगे।