सैफई 17 सितम्बर। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी ब्लड बैंक डाo अभय सिंह जो विश्वविद्यालय में 18 अगस्त 2016 से कार्यरत् है को मीडिया में प्रचलित एसटीएफ की प्रेस-विज्ञप्ति का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के ऑडिट एवं डा0 अभय सिंह की व्यक्तिगत गतिविधियों की जॉच हेतु एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी जॉच रिपोर्ट आने के बाद यथोचित कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक के सभी अभिलेखों को एक उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर सील करने के साथ डा0 रूपक अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलॉजी एण्ड ब्लड बैंक विभाग को प्रभारी ब्लड बैंक नियुक्त किया गया है।
खून के अबैध कारोबार का आरोपी डाक्टर निलम्बित