यशवंत सिंह-
अंकिता को किस vip को खुश करने से इनकार करने पर मारा गया…
बहुत बड़ा कांड है ये… गोदी मीडिया के चैनल इस मुद्दे पर जान बूझ कर कुछ नहीं दिखा रहे, कोई खोजपरक शोधपरक पत्रक़ारिता नहीं कर रहे क्योंकि सच्चाई सामने आ जाएगी तो उत्तराखंड में सरकार तो जाएगी ही, भाजपा वाले दौड़ाए जाएँगे। आका ने कह दिया है कि राजस्थान की राजनीति दिखाओ, ईरान दिखाओ, पाकिस्तान दिखाओ, मुल्लों का कोई भी मुद्दा सामने ले आओ… लेकिन अंकिता मर्डर केस की तरफ़ भूल कर भी न जाओ वरना सीबीआई ईडी द्वारा देख लिए जाओगे!
किसकी मजाल जो रंगा बिल्ला का कहा न माने!
बहरहाल पत्रकार Manmeet को इस रिपोर्ट के लिए बधाई।
( लेखक देश की सबसे बड़ी मीडिया वेबसाइट भड़ास4मीडिया के संपादक है उनकी फेसबुक वॉल से )