केजरीवाल कथा
अब साफ नजर आ रहा है कि शांति भूषण जी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव का आम आदमी पार्टी से बिगाड़ क्यों हो गया। जिस तरह की घटिया बात आज अरविंद केजरीवाल ने की है पिछले 8 सालों में इतनी घटिया बात किसी गए गुजरे भक्त ने भी नहीं की।
संविधान विरोधी इस आदमी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। यह भी सम्भव है कि इससे यह बात अमित शाह ने कहवाई हो। क्योंकि हाल के दिनों में दोनों की कई राउंड व्यक्तिगत मुलाकातें हुई हैं। अब जरूरी है कि देश के लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हिन्दू और सभी अल्पसंख्यक इसका पुरजोर विरोध करें।
बिलकिस के मुद्दे पर जिस तरह से यह खामोशी ओढ़ रखा था उससे ही इसका कैरेक्टर पता चल गया था। नोट के पीछे गणेश लक्ष्मी का इसका ताजा बयान इसके अनोखे चरित्र पर से भी पर्दा उठाता है। आश्चर्य है कि संजय सिंह जैसे नेता अब भी इसकी पार्टी में बने हुए है। यह देश का अपराधी है।
अयोध्या अध्याय
अयोध्या में 60 हजार लीटर तेल जला दिया गया इतने तेल में 3 लाख लोगों का 15-20 दिन तक दोनों मीटिंग का भोजन बन जाता ,इसमे इनका नहीं हमारा आपका पैसा लगा है।
नेपाली बाबा रोज किसी न किसी मन्दिर में अनुष्ठान कराता है इसमे भी 10 से 20 लाख रोजाना खर्च होते। गुरुजी, कभी उज्जैन, कभी केदारनाथ जाते इसमे भी करोड़ों खर्च होते। यह भी हमारा पैसा है।
आप ऋषि सुनक पर ताली पीटते रहिए यह धर्म के नाम पर देश का दिवाला निकालते रहेंगे। नेपाली बाबा और गुरुजी हम अधर्मियों के धन का इस्तेमाल कर हिन्दू राष्ट्र बनाने का खेल, खेल रहे हैं। यह ग़ज़ब है। याद रखिये संघी कभी किसी को भरपेट खाना नहीं खिला सकते, लूट सकते हैं।
( लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं उनकी फेसबुक वॉल से)