जैसे अमिताभ ठाकुर के दिमाग ठिकाने लगाए, वैसे तुम्हारे लगा देंगे


आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के विकास नगर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा पार्टी के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह के साथ दुर्व्यवहार की जांच की मांग की है।

लक्ष्मीकांत सिंह ने अमिताभ ठाकुर को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि वे आज 12:30 बजे पासपोर्ट वेरिफिकेशन मामले में थाना विकास नगर गए थे. वहां थाने के पुलिस वालों ने उनसे अभद्रता की. जब लक्ष्मीकांत सिंह ने उन्हें बताया कि वे आजाद अधिकार सेना के कोषाध्यक्ष हैं तो वहां मौजूद एक सिपाही ने उन्हें बलपूर्वक थाने से बाहर निकालते हुए कहा कि जैसे अमिताभ ठाकुर के दिमाग ठिकाने लगाए, वैसे तुम्हारे भी लगा देंगे।

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ से शिकायत करते हुए प्रकरण में करवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी अग्रेतर कार्रवाई ।