लखनऊ, 23 जुलाई। आजाद अधिकार सेना का स्थापना दिवस आज केंद्रीय कार्यालय विराम खंड गोमती नगर लखनऊ में मनाया गया।
आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर किए गए इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह एक संयोग के साथ ही हमारे लिये गर्व की भी बात है कि आज इन महान क्रांतिकारियों के जन्मदिन के अवसर पर हम अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इनसे प्रेरणा लेते हुए अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर कार्य व संघर्ष करती रहेगी ।
इस अवसर पर डॉ नूतन ठाकुर, राजेंद्र मिश्र, शैलेंद्र अस्थाना के अलावा शहजाद अली, आनंद प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, नीरज यादव, प्रशांत शुक्ला एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।