चतुर्भुजी सरस्वती मंदिर प्रांगण में वसंत उत्सव का हुया आयोजन । बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने लिया भाग


 बसंत पंचमी के अवसर पर चतुर्भुजी मां सरस्वती मंदिर शुक्ला घाट पर बसंत उत्सव  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक उपस्थिति रहीं । मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मिश्रा द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता न्यायिक महापरिषद के तत्वाधान में वरिष्ठ अधिवक्ता सी एम दीक्षित व विद्या कुमार पांडे के द्वारा अधिवक्ता समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया । 


इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह व लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने शिरकत की।